सुलतानपुर के सियासत की पिच पर मेनका गाँधी की एंट्री,चहुमुखी विकास के साथ गुंडों, माफियाओं का होगा अन्त- मेनका गाँधी
कादीपुर सुल्तानपुर । अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने चुनाव प्रचार का आरम्भ कर दिया है। उन्होंने विधानसभा कादीपुर के करौंदी कला, अखण्डनगर, दोस्तपुर विकास खण्ड क्षेत्रों मे दर्जनों जनसभाएँ कीं।
दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह बन्टी के संयोजन में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में पहुंची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पिछले कार्यकाल मे मेरे द्वारा अस्पताल, सड़क, बस अड्डा, बारात घर, गरीबों के फ्री इलाज सहित विभिन्न योजनायें धरातल पर दिखाई दे रही हैँ।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूं और खड़ी रहूंगी। पिछली बार आप सबने अपना आशीर्वाद बनाये रखते हुए भारी मतों से जीत दिलाकर मुझे संसद भवन पहुँचाया था। पार्टी ने मुझ पर दोबारा भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है,इसलिए आप सब पूरे जोश से मुझे ऐतिहासिक विजय दिलाने में सहयोग करें जिससे विकास की गंगा बहाने के साथ गुंडों, माफियाओं का अंत हो सके। अखंडनगर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गाँधी ने कहा कि जनहित में मैं निष्पच्छ भाव से सदैव तत्पर रही हूं और रहूंगी, बस आप सबके एकता और आशीर्वाद की जरुरत है।
विधायक राजेश गौतम की सराहना करते हुए मेनका गाँधी ने कहा कि राजेश गौतम कर्मठी, योग्य विधायक के साथ ही जनप्रिय नेता हैँ, विकास कार्यों में साथ मिलकर विकास गति चौगुनी की जाएगी।
दोस्तपुर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बन्टी की सराहना किया।कार्यक्रम में विधायक राजेश गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी ,कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल,अखण्डनगर ब्लाक प्रमुख करिश्मा गौतम, दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह बन्टी, करौदी ब्लॉक प्रमुख सर्वेश कुमार मिश्रा , वेद प्रकाश सिंह "राजू ", कादीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ श्रवण मिश्रा,, यश कुमार अग्रहरि, बृजेश कुमार वर्मा, अखण्डनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख बासदेव यादव, , गिरीश निषाद,रामलौट निषाद, धर्मेंद्र वर्मा, करमजीत निषाद, पक्का यादव, रामचंद्र वर्मा, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment