Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लो0स0सा0निर्वा0-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

  सुलतानपुर 03 अप्रैल/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में नोडल/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु हल्का नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम व्यवस्था तथा सफाई/पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

          उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी हल्का नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था/जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य से नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। 

नोडल अधिकारी हल्का नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था/जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतगणना के दिन सुबह नाश्ता व दोपहर में लंच रहेगा तथा स्वच्छ पेयजल हेतु पानी की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी हल्का नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था/जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं हेतु लगाये गये व्यक्तियों को अवगत करा दें कि कब क्या लाना है और उसे कहां रखना है, यह पहले ही सुनिश्चित कर लें तथा उनके पास व अन्य व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। नोडल अधिकारी स्ट्रांग रूम व्यवस्था/अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 संतोष मणि तिवारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि कुल 23 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं। 

उन्होंने ईवीएम को रखे जाने तथा उस रूम की खिड़की व रोशनदान को कवर कर रखे जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी स्ट्रांग रूम व्यवस्था/अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 को निर्देशित किया गया कि मण्डी सचिव से समन्वय स्थापित कर सभी स्थलों का भ्रमण कर लें तथा भ्रमण के दौरान पायी गयी कमियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। 
        
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी सफाई/पेयजल व्यवस्था/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लालचन्द्र सरोज से मोबाइल टायलेट सहित अन्य साफ-सफाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्होंने नोडल अधिकारी सफाई/पेयजल व्यवस्था/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी तथा मतगणना स्थलों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करायें तथा उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि कहीं किसी प्रकार की गन्दगी नहीं पायी जानी चाहिये। 

उन्होंने साफ-सफाई तथा पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि एक बार निरीक्षण कर लें तथा निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर कर लिया जाय, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित नोडल/सहायक प्रभारी अधिकारीगण मौजूद रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh