प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल, 24 घंटे निगरानी हेतु क्रियाशील
लखनऊ।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 27,08,222 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 16,56,744 तथा निजी स्थानों से 10,51,478 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,81,494, पोस्टर के 7,65,247, बैनर के 4,88,367 एवं अन्य 2,21,636 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 1,26,500, पोस्टर के 4,85,130, बैनर के 2,93,540 एवं अन्य 1,46,308 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 176 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 461 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 06 एफआईआर दर्ज की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्काटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं।
पुलिस विभाग द्वारा 21 मार्च तक 2,85,143 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 281 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,482 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 6,71,820 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1308 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1264 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस़्त्र बनाने वाले 204 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 40 केन्द्रों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 21 मार्च तक कुल 7052.48 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया। 21 मार्च को जनपद प्रयागराज की हण्डिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 52.19 लाख रुपये कीमत की 71.50 ग्राम ड्रग पकड़ी गई। जनपद मथुरा की छाता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26.32 लाख रुपये कीमत की 4500 ली0 मदिरा पकड़ी गयी। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील है।
Leave a comment