प्रथम व द्वितीय चरण के निर्वाचन से संबंधित जनपदों में ई०वी०एम० मशीनों का प्रथम रैन्डमाइजेशन सम्पन्न
लखनऊ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत् राज्य के प्रथम एवं द्वितीय चरण के चुनाव हेतु प्रस्तावित कुल 16 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 17 जनपदों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा में प्रथम रैन्डमाइजेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए गत दिवस सम्बन्धित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, ई०वी०एम० प्रभारी तथा ई०एम०एस० से सम्बन्धित तकनीकी टीम के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, ई०वी०एम० प्रभारी तथा ई०एम०एस० से सम्बन्धित तकनीकी टीम को प्रथम रैन्डमाइजेशन की प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने तथा उसकी तैयारी से सम्बन्धित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।
ई०वी०एम० मशीनों के प्रथम रैन्डमाइजेशन की प्रक्रिया आज सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ई०एम०एस० पोर्टल पर सफलतापूर्वक राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों की उपस्थिति में सम्पन्न करायी गयी। उसके पश्चात् ई०एम०एस० पोर्टल से डाउनलोड ई०वी०एम० मशीनों की विधान सभावार रैन्डमाइज्ड सूची पी०डी०एफ० में राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी प्राप्त करा दी गयी है। आगामी कुछ दिनों में विधान सभावार रैन्डमाइज्ड ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट मशीनें यथास्थिति सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर/ सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्तगत करा दी जायेगी।
Leave a comment