फर्जी मुकदमे का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने थाना का किया घेराव : रौनापार
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना रौनापार के नई बस्ती गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को सुबह रौनापार थाने को घेरा लिया।
थानाध्यक्ष रौनापार और ग्रामीणों के बीच में घंटो वार्ता हुई।ग्रामीण पीड़ित पक्ष पर दर्ज मुकदमा को फर्जी बताते हुए वापसी की मांग पर अड़े रहे। आरोपी दबंग व्यक्ति पर एससी, एसटी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहते रहे। घंटों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने के गेट को घेर रखा।
नई बस्ती गांव में गुरुवार की शाम को जमीन के विवाद में दीवार ढहाने को लेकर मारपीट हुई थी । एक पक्ष के गरीब दूबे निवासी श्यामजी पटेल और संजय पुत्र ब्रह्मदेव, श्रवण निषाद पुत्र महिपाल सहित 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ धारा 147 148 323 427 504 506 व एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दूसरे पक्ष से सुनीता देवी पत्नी श्याम जी पटेल ने ओम प्रकाश वर्मा, अमित वर्मा ,सुशील वर्मा, सुनील वर्मा, दयाराम यादव और विनोद के खिलाफ 147 148 323 325 352 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरा पक्ष रविवार को रौनापार थाने पर सैकड़ों की संख्या में थाने पर पहुंच गया। स्कूल संचालक ओम प्रकाश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी गया। फर्जी मुकदमा हटाने की मांग पर अड़ गया।
Leave a comment