Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण कर एवं साल भेंटकर किया सम्मानित

लालगंज आजमगढ़ स्थानीय विकास खंड परिसर में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण कर एवं साल भेंटकर सम्मानित किया गया। विभिन्न वक्ताओं द्वारा 4 फरवरी 1922 को चौरी चौरा कांड में शहीदों को श्रद्धा का सुमन अर्पित किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के नाम संबोधन प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री ने चौरी चौरा शताब्दी वर्ष पर नए डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा खण्ड विकास अधिकारी, सर्वेश राय प्रधान अध्यक्ष , जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह डब्बू, रजनीकांत त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष , धीरेन्द्र सिंह प्रधान, वीरेंद्र राय,आदर्श कुमार राय, आनन्द राय ,ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश यादव, ग्राम विकास अधिकारी गणतंत्र श्रीवास्तव, ऋषिकेश प्रजापति, लल्लन यादव, धर्मेन्द्र सरोज,ग्राम विकास अधिकारी आनन्द सरोज , विशाल राय, गौरव कुमार रघुवंशी, अंकुर राय, विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इसी क्रम में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इन्टर कालेज लालगंज में प्रधानाचार्य डाँ प्रमोद सिहँ के नेतृत्व मे चौरीचौरा महोत्सव पर सुबह 8.30बजे प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ कर तहसील तक निकाली गयी जिसमे विद्यालय के अध्यापक, व कर्मचारी, छात्र, छात्रा उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh