Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कल से चौरी चोरा महोत्सव का आयोजन

अंबेडकरनगर 3 फरवरी 2021।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में 4 फरवरी 2021 को "चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव" का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजित किए जाने हेतु तैयारी बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महोत्सव तिथि के दौरान एन.एस.एस./ एन.सी.सी./ सिविल डिफेंस/ स्काउट गाइड/ समाजसेवी/ स्वयं सेवी एवं विभिन्न ग्रामों /विद्यालयों से प्रातः 8:30 बजे प्रभात फेरी के साथ शहीद स्मारकों पर पहुंचकर सैल्यूट मुद्रा में वंदे मातरम के प्रथम छंद का गायन करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौरी -चौरा महोत्सव को पूरे धूम धाम से मनाना होगा। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे, साथ ही साथ उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इस अवसर पर अपने क्षेत्रों के शहीद स्मारकों पर माननीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर चौरी -चौरा महोत्सव में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस अवसर पर महत्वपूर्ण शहीद स्मारक स्थलों पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की घटनाओं पर आधारित गोष्ठीया/ कवि सम्मेलन कराएंगे। उन्होंने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों /कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यालयों अथवा शहीद स्मारकों में समुचित साफ-सफाई ,पेयजल की व्यवस्था, जलपान कराने के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन में महोत्सव का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh