Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर उप डाकघर की व्यवस्था पड़ी ढीली

फूलपुर। इन दिनों फूलपुर उप डाकघर की व्यवस्था ढीली पड़ी है। पासबुक का प्रिंटर और आधार मशीन का प्रिंटर काफी दिनों से खराब पड़ा है। जिसके चलते न ही पासबुक छप रही है और न ही आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसके चलते लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फूलपुर उप डाकघर काफी दिनों से दुरब्यवस्था का शिकार बना हुआ है। पासबुक प्रिंटर मशीन महीनों से खराब चल रही है। लोगो को खाता खोलवाले के बाद पासबुक नही मिल पा रही है। जिसके चलते खाते में पैसा न डाल सकते है और न ही धन निकासी कर पा रहे है। यहां तक सुकण्या समृद्धि खाता खोलने के बाद पासबुक के अभाव में दूसरी किश्त नही जमा कर पा रहे है । इसके चलते लोगो को फाइन देना पड़ रहा है। प्रिंटर खराब होने के कारण किसी भी तरह की पासबुक एसबी, आरडी, टीडी, एनएससी, केवीपी, सुकन्या खाता आदि की पासबुक नही मिल पा रही है। उधर आधार कार्ड का प्रिंटर कई महीने से खराब चल रहा है। जिसके चलते लोगो का आधार कार्ड बनाया जाना पूरी तरह से बंद है। इसके चलते लोगो मे डाकघर के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। लोगो का कहना है कि विभाग द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष ऑपरेटर की नियुक्ति की गयी है। लेकिन वर्तमान में उनसे दूसरा काम लिया जा रहा है। ज़ुबैर, राजेश, विनीत, सेराज, उषा ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड के लिये एक माह से नम्बर लगाए बैठे है। लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। दयाराम और राजेश गौड़, रेशमा ने बताया कि लगभग 15 दिन हो गए है खाता खुलवाये। लेकिन पासबुक नही मिली। इसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उप डाकपाल बृजेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रिंटर को आज़मगढ़ बनाने के लिए भेजा गया है लेकिन अभी बनकर नही आया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh