भूमिधरी की जमीन पर एसडीएम आदेश के बावजूद विपक्षी नही होने दे रहे हैं निर्माण
कादीपुर सुलतानपुर : भूमिधरी की जमीन पर एसडीएम आदेश के बावजूद विपक्षी नही होने दे रहे हैं निर्माण।मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़िलाडीह बाजार का है जहां खालिसपुर मुबारकपुर निवासी अजय यादव में अपने पैतृक भूमि धरी आराजी पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया था लेकिन गांव के ही कुछ दबंग व अवांछनीय तत्व अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करते हुए एसडीएम कादीपुर व क्षेत्राधिकारी कादीपुर को भूमिधरी के मामले को विवादित बताते हुए काम को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। मामले की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र सिंह ने स्थानीय लेखपाल को मामले को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश जारी किया। जहां पर स्थानीय लेखपाल ने गाटा संख्या 103 स्थित ग्राम मुड़िलाडीह तहसील कादीपुर की पैमाईश करते हुए वस्तुस्थिति से उप जिलाधिकारी कादीपुर को अवगत कराया कि राजस्व अभिलेखों में यह जमीन अजय कुमार, अरुण कुमार व वरुण कुमार पुत्र गण स्वर्गीय राजकिशोर यादव के नाम से अंकित है और इन सब का इस भूमि पर कब्जा भी है इसी भूमि पर सहकारी भवन का आंशिक मलबा पड़ा हुआ है लेकिन सहकारी भवन का राजस्व अभिलेखों में कहीं भी किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं है ऐसी स्थिति में यह पूरी प्रॉपर्टी अजय कुमार अरुण कुमार वरुण कुमार की ही है। मामले की स्थिति को समझते हुए उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार ने दिनांक 29 जनवरी 2021 को अजय कुमार के पक्ष में निर्देश जारी करते हुए कहा कि तहसीलदार कादीपुर आख्या के अनुसार गाटा संख्या 103 के आंशिक भाग पर एक साधन सहकारी समिति स्थित है खतौनी में अंकित नहीं है। साधन सहकारी समिति के खण्डहर से आच्छादित क्षेत्रफल को बगैर प्रभावित किते अपनी भूमिधरी में निर्माण करना चाहते हैं तो इनके निर्माण में कोई भी व्यक्ति हस्ताक्षेप न करें।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कादीपुर दिए गए निर्देश के अनुसार अजय कुमार ने अपना निर्माण कार्य जारी रखा था कि पुनः निर्माण को रोकने की कोशिश करते हुए विपक्षियों ने क्षेत्राधिकारी को सूचित किया। ऐसी स्थिति में उप जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है जिससे किसी भी समय वहां पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Leave a comment