Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मथुरा में होने वाली आज किसानो कि,महापंचायत , खास इस वजह से पुलिस के साथ, खुपिया......

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के आह्वान पर आज मथुरा के बलदेव शहर के अबैरनी चौराहे पर किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज होने वाली महापंचायत में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। खास बात है कि इस महापंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल हो सकते हैं। महापंचायत में यमुना एक्सप्रेसवे को जाम करने से लेकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए कूच करने तक कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद से यूपी के किसान मुखर हैं। किसानों का कहना है कि दिल्ली में जिन्होंने हिंसा की, उन्हें पकड़ा जाए लेकिन इसकी आड़ में किसानों की मांगों की अनदेखी किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। मथुरा से पहले मुजफ्फरनगर, बागपत और बिजनौर में भी महापंचायतें हो चुकी हैं, जिसमें भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। मथुरा में आज होने वाली महापंचायत में भी भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। पहले की महापंचायतों में किसान नेताओं ने आह्वान किया था कि जब भी जरूरत महसूस होगी, हर घर से एक सदस्य गाजीपुर बॉर्डर कूच करे। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे को जाम करने का भी आह्वान किया गया था।

किसान संगठनों ने छह फरवरी को चक्का जाम करने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर आज होने वाली महापंचायत में दिल्ली कूच का फरमान जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे को जाम करने के फैसले पर भी अंतिम मुहर लग सकती है। महापंचायत के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग भी सतर्क है।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh