Latest News / ताज़ातरीन खबरें

तहबरपुर बीज गोदाम पर किसान सम्मान निधि समाधान शिविर का आयोजन

आज़मगढ़ तहबरपुर 2 फरवरी तहबरपुर बीज गोदाम पर किसान सम्मान निधि समाधान शिविर का आयोजन किया गया है शिविर मे किसानो मे सम्मान निधि मे आने वाले समस्याओ का समाधान किया जा रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहद किसानो के खाते मे तीन किस्तो मे छः हजार रुपए दिया जाता है जिससे किसानो का खाद, बीज, पानी आदि का काम चल जाता है किन्तु आधार कार्ड , बैक पास बुक नम्बर, खतौनी आदि की त्रुटि के चलते किसानो को लाभ नही मिल पा रहा था किसान पंजीकरण करवाके अभिलेखो को दुरुस्त करवाने के लिए कार्यालयो का चक्कर काट रहा था किन्तु ठीक नही हो पाया अब तक उनके खाते मे किसान सम्मान निधि की राशि नही जा सकी इन अभिलेखो को ठीक करवाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समाधान दिवस के माध्यम से 1 फरवरी से 3 फरवरी तक शिविर लगाकर ससमस्याओ को ठीक किया जा रहा दो दिन मे पचास से अधिक किसानो के समस्याओ का समाधान किया जा चुका है सीङ इंचार्ज आलोक कुमार राय ने बताया कि किसान अपना आधार कार्ड, बैक पास बुक, खतौनी साथ लेकर आये शिविर मे तेजू सिंह यादव, योगेंद्र यादव, करन सिंह, आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh