जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने हेतु अम्बेडकर नगर जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
अंबेडकरनगर 02 फरवरी 2021l शासन की मंशा अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने हेतु जनपद के समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तहसील भीटी में उपस्थित होकर जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किएl इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि जन समस्याओं को ध्यान पूर्वक समझ कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि छोटे अथवा बड़े मामलों में अधिकारीगण अपने कार्यों के प्रति रूचि लेते हुए मौके पर उपस्थित होकर सही - गलत का फैसला सुनिश्चित करेंl भूमि विवाद एवं पैमाइश के मामले तहसील में आए ,भूमि विवाद एवं पैमाइश के मामलों में उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करेंl
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें l इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष आशा देवी, ग्राम मझवां ,भीटी ने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया जिसमें आशा देवी ने अवगत कराया कि खतौनी के अपने अंश का नकल 0.580 हेक्टेयर जमीन पर पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है जिस पर विपक्षी राहुल तिवारी द्वारा आवास का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा हैl जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष भीटी को मौके पर पर उपस्थित होकर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिएl
देवी प्रसाद ग्राम बनगांव भीटी ने शिकायत पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराएं की प्रार्थी के खतौनी के जमीन पर विपक्षी राजेंद्र प्रसाद ,दुर्गा प्रसाद द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा हैl जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एस ओ सी को मौके पर उपस्थित ,होकर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिएl
रामकृष्ण ग्राम नाउकापुरवा, भीटी एवं अजय कुमार गौड़ ग्राम पांडे पैकौली , मिझौरा, थाना अहिरौली ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किएl जिस पर जिलाधिकारी ने वीडियो भीटी को पात्रता की जांच कर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास से आच्छादित करने का निर्देश दिएl
संतोष यादव ग्राम बथुआ, भीटी ने चक मार्ग पर जलभराव से संबंधित शिकायत पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कियाl जिस पर जिलाधिकारी ने वीडियो भीटी को मौके पर जाकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किएl
रमेश कुमार निषाद ने अपने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि प्रार्थी को शासन द्वारा 8-8- 2017 को तालाब संख्या 135 (ख) रकबा 0.385 हेक्टेयर पट्टा मिला था, जिस पर विपक्षी गण द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर दिनांक 13-1- 2021 को तालाब से मछली मरवा लिया गयाl जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार भीटी को मौके पर जाकर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिएl
गुरु प्रसाद सिंह ग्राम चीउटीपारा, ने अवगत कराया कि वह राजस्व ग्राम चीउटीपारा के गाटा संख्या 28 रकबा 3.327 हेक्टेयर संक्रमणीय भूमिधर है, प्रार्थी ने अपने उक्त भूमि का सीमांकन कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 के तहत नियमानुसार पैमाइश कराकर सीमांकन कराते हुए पत्थर नस्ब कराया हैl उक्त भूमि पर विपक्षी गण द्वारा जबरन अस्थाई कब्जा कर लिया गया हैl जिलाधिकारी ने इसे प्राथमिकता से लेते हुए उप जिला अधिकारी भीटी को मौके पर जाकर वैधानिक रूप से कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किएl
तहसील भीटी में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 197 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया एवं अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा गयाl
तहसील टांडा में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,उपजिला अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों के समक्ष 61 शिकायत पत्र प्रस्तुत किए गए, मौके पर 13 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया ,अन्य शिकायत पत्रों को अधिकारियों को सौंप कर निस्तारण हेतु रवाना किया गयाl
तहसील अकबरपुर में उपजिलाधिकारी अकबरपुर एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों के समक्ष कुल 174 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गयाl तहसील आलापुर में उपजिलाधिकारी
आलापुर की उपस्थिति में तहसील दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गयाl तहसील जलालपुर में कुल 142 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 11 का निस्तारण कर दिया गयाl शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा गया कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंl
Leave a comment