Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 43 मामलों का निस्तारण

लालगंज (आजमगढ़ )मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर कि अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभाग के कुल 43 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए । जिसमे से 5का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।मुख्य राजस्व अधिकारी के समक्ष नोनीपुर उर्फ नईकोट निवासी अमरनाथ ने नवीन परती भूमि पर कब्जा करने कि शिकायत किया।अहिरौली गांव निवासी दुर्गा प्रसाद ने शिकायत किया कि साधन सहकारी समिति गोमाडिह पर धान क्रय नही किया जा रहा हैं । मिर्जाआदमपुर गांव निवासी अशोक सिंह ने शिकायत किया कि दो वर्ष पूर्व आवेदन किया था परन्तु आज तक किसान सम्मान निधि का एक भी किस्त नही मिली । देवनाथपुर निवासी जसवंत सरोज ने शिकायती पत्र दे कर बताया कि पोखरा संख्या 2531क तथा 167 का दस वर्षीय पट्टा किया गया था परन्तु आज तक लगान जमा नही कराया गया जिससे राजस्व कि क्षति हो रही हैं सहित कुल 43शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए । जिसमे से 5शिकायती पत्रो का मौके पर हि निस्तारण कर के शेष को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को भेज दिया गया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, एसडीओ विद्युत नवरंत्र राम, सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh