योगी सरकार मे मंत्रिमंडल विस्तार, छ से सात नये चेहरे हो सकते हैं शामिल, आइये ......
अपने कार्यकाल के चार साल पूरे करने जा रही प्रदेश की योगी सरकार पंचायत चुनाव के पहले एक और मंत्रिमंडल विस्तार करने की तैयारी में है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। हाईकमान से हरी झंडी मिलते ही योगी सरकार का दूसरा विस्तार किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा के 16 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे बजट सत्र के पहले ही योगी सरकार अपने कुछ मंत्रियों कोषपथ दिलाने का काम करेगी।
कहा जा रहा है कि हाल ही में पार्टी अध्यक्ष जेपी नढढा जब लखनऊ के अपने दो दिवसीय दौरे पर आए थें तो इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों से संवाद कर प्रदेश का फीडबैक लिया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की पूरी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है।
नए मंत्रिमंडल विस्तार की रूपरेखा
क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए नए मंत्रिमंडल विस्तार की रूपरेखा तय की जा चुकी है। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि कुछ मंत्रियों के पर कतरे भी जा सकते हैं जबकि संगठन से कुछ लोगों को योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की पूरी संभावना हैं। चर्चा यह भी है कि नए मंत्रिमंडल में छह से सात नए चेहरों को मौका मिल सकता है। आरोपों में घिरने वाले और खराब कामकाज वालों को बाहर किया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जातीय व क्षेत्रीय समीकरण को महत्व दिए जाने की चर्चा भी है ।।
Leave a comment