Latest News / ताज़ातरीन खबरें
नगर पालिका परिषद की लापरवाही से एक माह में गोशाला में चार गोवंश की मौत :अम्बेडकरनगर
Feb 2, 2021
3 years ago
8.2K
जलालपुर अम्बेडकर नगर । 2021 शुरू होने के साथ ही मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है लेकिन गोशालाओं और पशु आश्रय स्थलों पर अभी तक जरूरी इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसकी वजह से 1 महीने में जलालपुर में नगर पालिका परिषद की लापरवाही से गोशाला में चार गोवंश की मौत हो गई। सभासद रमेश मौर्य ने बताया कि गोशालाओं की स्थिति का जायजा लिया तो कुछ ही जगह व्यवस्था दुरुस्त नजर आई।जलालपुर के गो आश्रय गृह में बंद पशु ठंड में ठिठुर रहे हैं और स्थाई बसेरों की कमी से उनकी जान आफत में है। यहां ठंड से बचाव के इंतजाम नाकाम साबित हो रहे हैं। मगर यहां पशुओं को ओढ़ाने के लिए बोरों की झूल का अब तक इंतजाम तक नही हो सका है। अधिकतर पशु खुले आसमान में रात गुजार रहे हैं।
Tags:
# अम्बेडकरनगर
Leave a comment