अधूरे पुल निर्माण कार्य को शुरू करने को लेकर उपजिलाधिकारी आलापुर को निर्माण कार्य के सम्बन्ध में सौंपा गया ज्ञापन
अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत नौजवान भारत सभा द्वारा अराजी देवारा के (हंशु का पुरवा एवं करिया लोनिया का पुरवा ) में बन रहे अधूरे पुल निर्माण कार्य को शुरू करने को लेकर उपजिलाधिकारी आलापुर को निर्माण कार्य के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने बताया कि विगत वर्ष शासन द्वारा हंशु का पुरवा में क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से पुल पास हुआ था जिसका निर्माण का कार्य फरवरी 2020 में शुरू किया गया था परन्तु लाकडाउन व बाद में बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से पुल निर्माण का कार्य आगे नहीं बढ़ सका। बाढ़ का पानी दो महीने पहले से ही हट चुका है पानी हट जाने के बाद भी अभी तक पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है जिससे ग्रामीणो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और लोगो को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
अराजी देवारा के दूसरे पूरवे (करिया लोनिया का पुरवा) गांव में बंधे से जाने का संपर्क मार्ग पर रपटा पुल का एक हिस्सा एक वर्ष पहले टूटा हुआ है जिससे कोई बड़ी घटना घटित होने की संभावना है।लेकिन क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य भी अभी तक नहीं करवाया जा सका इसलिए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाय।नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने माँग की कि पुल निर्माण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू कराया जाय जिससे की ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके | इस मौके पर रेहान,शिवकुमार,दीपक,बिन्द्रेश,किशन,राजकुमार,गौरव सहित कई लोग मौजूद रहें।
Leave a comment