क्षेत्र के एकेवाई, इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलाजी सेंटर गंभीरपुर मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
फरिहा/मुहम्मदपुर, आज़मगढ़।क्षेत्र के एकेवाई, इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलाजी सेंटर गंभीरपुर मे धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व मंत्री भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।इंस्टीट्यूट के प्रबंधक आशीष यादव ने सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया उसके उपरांत इंस्टीट्यूट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई अपने संबोधन में डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा जी ने कहा कि, इस आधुनिक युग में शिक्षा की पद्धति में कंप्यूटर की शिक्षा का एक अलग महत्व है कंप्यूटर का ज्ञान होना आज के समय में हर क्षेत्र में आवश्यक है और हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी भी निरंतर आधुनिक और कंप्यूटर कीशिक्षा को बढ़ावा देने में निरंतर कार्य कर रहे हैं और मैं इंस्टीट्यूट के प्रबंधक आशीष यादव जी को बधाई देता हूं जो ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर खोल कर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे है। इस मौके पर विजय प्रकाश मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव, अजय यादव, विशाल सोनकर, विशाल गुप्ता, राहुल पाण्डेय, सौरभ पाठक, विनीत यादव, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में टाइगर क्लब द्वारा जोरदार प्रस्तुति दी गई।
Leave a comment