सचिवालय में टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रु0 की ठगी करने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार - लखनऊ
लखनऊ:- थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा सचिवालय में टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रु0 की ठगी करने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार-फर्जी व कूटरिचत कागजात, 03 अदद मोहरे, 01 लैपटाप व अन्य समान बरामद। चिनहट पुलिस ने 2 जालसाज़ों को किया गिरफ्तार। CM के साइन किया हुआ फ़र्ज़ी लेटर दिखा कर ठगे करोड़ो रूपये। लखनऊ निवासी अब्दुल खालिक और फसिहउज्जमा को किया गया गिरफ्तार। चिनहट के विकल्पखण्ड निवासी अजय सिंह यादव से ठगे थे 65 लाख रुपये। टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में दर्ज कराई थी चिनहट कोतवाली में FIR। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों ने कबूली जालसाजी केव कहानी। नौकरी के नाम पर भी की है बेरोजगारों से करोड़ो की ठगी। कानपुर,फरुखाबाद,रामपुर,अलीगढ़,लखनऊ,वाराणसी और इटावा में भी लोगो को बना चुके है ठगी का शिकार। जालसाज़ों के पास से CM का फ़र्ज़ी कूटरचित पत्र,खाद्य एवं रसद विभाग का पत्र, कार्यालय सचिवालय प्रशासन,3 मोहरे विशेष सचिव संयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग और लैपटॉप बरामद ।
Leave a comment