Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आजमगढ़ जेल में ही रची गई थी अजीत सिंह हत्याकांड की साजिश


लखनऊ। लखनऊ के विभूतिखण्ड के कठौता चैराहे पर 6 जनवरी को हुए गैंगवार के दौरान अजीत सिंह हत्याकाण्ड मामले में कुंटू और अखण्ड से पूछताछ में कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं। कुंटू-अखंड से पूछताछ में बताया कि गैंगवार की साजिश आजमगढ़ जेल में रच गई थी। बता दें कि गैंगवार में अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आजमगढ़ जेल में बंद अपराधी कुंटू सिंह और बरेली जेल में बंद अखंड सिंह की कस्टडी रिमांड ली है। दोनों से कई चक्र की पूछताछ हुई। इसमें इस बात का खुलासा हुआ कि गैंगवार की साजिश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधी उधम सिंह की भूमिका अहम रही। वहीं, पूर्व सांसद की भूमिका भी पाई गई है। पुलिस अब पूर्व सांसद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि गैंगवार की साजिश रचने वाले कुंटू सिंह और अखंड को रिमांड पर लिया गया है। उनसे कई राउंड की पूछताछ की गई है। पूछताछ में सामने आया कि कुंटू व अखंड ने आजमगढ़ जेल में ही अजीत सिंह की हत्या की साजिश रची। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इनामी बदमाश उधम सिंह भी जेल में बंद था। इन तीनों ने मिलकर ही अजीत की हत्या की साजिश रची। उधम सिंह ने ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शूटरों व असलहों का इंतजाम किया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस इस मामले में अब तक तीन शरणदाताओं और एक शूटर संदीप सिंह बाबा को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक शूटर संदीप सिंह बाबा से भी पूछताछ की। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक कुंटू व अखंड से अभी पूछताछ की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh