Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आधार कार्ड में नया मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए नही देना होगा कोई पुरूफ आइये आज जानते है कि क्या है यूआईडीएआई के ….

आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले फायदों के लिए इसको जरूरी बनाया गया है। वहीं अन्य कई तरह की सर्विस के लिए भी आधार और मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी है।
आधारकार्ड धारकों के मन में आधार को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह है कि क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी प्रमाणपत्र की मांग की जाती है? यूआईडीएआई के मुताबिक आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी दस्तावेज की मांग नहीं की जाती।
  आधार कार्डधारक यह काम बिना किसी दस्तावेज के कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने हाल में ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है। यूआईडीएआई ने ट्वीट में कहा है कि ‘आधार के साथ मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए किसी प्रमाणपत्र या दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। आपको बस अपना आधार लेकर निकटतम आधार जाना होता है। आधार सेवा केंद्र पर आप मोबाइल नंबर को जोड़ या अपडेट करने का रिक्वेस्ट कर सकते हैं।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh