क्रिकेट महाकुंभ सीजन 5 के आखिरी दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच का जबरदस्त मुकाबला
अतरौलिया आज़मगढ़ । अतरौलिया के सीमा हास्पिटल के सामने भौराजपुर स्थित खेल मैदान में क्रिकेट महाकुंभ सीजन 5 के आखिरी दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेला गया। जिसमें स्टार फैशन अतरौलिया की टीम ने नेउरी अम्बेडकर नगर की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
मंगलवार को अपरान्ह पहले सेमीफाइनल का मैच अचलीपुर और नेउरी के बीच खेला गया। नेउरी टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। नेउरी की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 86 रन बनाकर अचलीपुर की टीम को 87 रन का लक्ष दिया। जवाब में उतरी अचलीपुर की टीम ने 6 ओवर में 62 रन ही बना पायी। इस तरह नेउरी टीम ने अचलीपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का दूसरा फाइनल मैच हैदरपुर और स्टार फैशन अतरौलिया के बीच खेला गया । हैदरपुर की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैशला लिया। स्टार फैशन अतरौलिया की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 142 का शानदार स्कोर खडा़ कर हैदरपुर की टीम को 143 का लक्ष दिया। मैदान में उतरी हैदरपुर की टीम 88 रन ही बना पाई। इस प्रकार स्टार फैशन अतरौलिया की फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस प्रकार क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मैच फैशन स्टार अतरौलिया और नेउरी अम्बेडकर नगर के बीच खेला गया। स्टार फैशन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैशला लिया ।दर्शकों से खचाखच भरे खेल मैदान में स्टार फैशन के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दो विकट खोकर निर्धारित 8 ओवर में 147 रन का लम्बा स्कोर खड़ाकर नेउरी की टीम को 148 रन का लक्ष दिया। उत्कृष्ट खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिये। अन्सारी फूट वीयर व जिज्ञासा कोचिंग सेन्टर सहित अन्य दर्शकों ने इनामों की झडी़ लगा दिया। जवाब में उतरी नेउरी की टीम ने 8 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी।इस प्रकार स्टार फैशन ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।निर्णायक की भूमिका साहुल यादव व शैलेस यादव ने बहुत ही ईमानदारी व तत्परता से निभाई जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किये गये। वहीं कमन्टेटर की सफल भूमिका निभाने वाले संजय उर्फ भालू मिश्रा, शैयद अब्दुल गनी व अमरेन्द्र आवारा ने हिन्दी, अंग्रेजी व भोजपुरी भाषा में कमन्ट्री करके दर्शकों में जोश भर दिया तथा खूब मनोरंजन कर खूब हंसाया । जिनको मुख्य अतिथि व विशिष्ट अथिति ने सम्मानित किया। समापन के मुख्य अतिथि विधायक डा0 संग्राम यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक चन्द्रशेखर यादव ने विजेता टीम स्टार फैशन अतरौलिया के कप्तान प्रदीप को 25000 रुपया व शील्ड देकर उपविजेता टीम नेउरी के कप्तान आशिफ फारुकी को 15000 व शील्ड देकर सम्मानित किया। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार राजकुमार को रेंजर साईकिल, बेस्ट बालर वामिक, बेस्ट बल्लेबाज प्रफुल्ल, मैन आफदी सिरीज़ उदय,प्रफुल्ल व राजकुमार को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट अम्पायर साहुल यादव, शैलेश यादव, हरेन्द्र व रवि गौड़ को प्रेशर कूकर देकर सम्मानित किया गया वहीं वेस्ट दर्शक मोती यादव, हरिकेश यादव व रमेश कुमार को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार फाइनल मैच के सभी खिलाड़ियों को भरपूर इनाम देकर सम्मानित किया गया। समापन के मुख्य अतिथि विधायक डा0 संग्राम यादव ने अपनी शुभकामनाएं ब्यक्त करते हुए कहा कि खेल के दौरान आपका अदम्य साहस ,दृढ़ इच्छाशक्ति एवं अनुशासन के साथ-साथ धैर्य की भी परीक्षा होती है।खेल में हार से निराश नहीं ह़ोना चाहिए बल्कि अपने अंदर रह गयी कमियों को दूर करते हुए अगली तैयारी में लग जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि खेलकूद मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ्य रखने के साथ ही हमें भाईचारा एवं सद्भाव का पाठ पढा़कर अनुशासन प्रिय बनाता है। प्रतियोगिता के आयोजक सशील मिश्रा, सुनील यादव, पंकज शर्मा,दीपक यादव, साहुल यादव, विकास जायसवाल, सोनू श्रीवास्तव, अरुन यादव, मनीष पाण्डे व हरेन्द्र यादव ने आये हुए अतिथियों ,खिलाडियों एवं दर्शकों का अभिवादन कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाषचंद्र जायसवाल, चन्द्रजीत यादव, जगदीश पाण्डेय, हाजी सगीर अन्सारी, नवनीत जायसवाल, राधेश्याम यादव, डब्बू तिवारी, रमेश राम ,रविनसन विनायकर सहित लगभग पाँच हजार की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
Leave a comment