नहीं जल रहा सरकारी अलाव, ठिठुर रहे है लोग ... पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना ..
नहीं जल रहा सरकारी अलाव, ठिठुर रहे है लोग ...
पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गरीबों, बच्चों, बुजुर्गों के लिए ठंड ने नयी मुसीबत खड़ी कर दी है। सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी आ गयी है। वहीं मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है। आज सोमवार को कुछ देर के लिए धूप खिली लेकिन लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।
ठंड के इस मौसम में बाजार के चौक-चौराहों पर भी अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है। जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था करने का निर्दैश अंचलाधिकारी को दिया है। लेकिन कहीं भी अलाव नहीं जल रहा है
कुछ जिलों में ठंड के कारण स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। परंतु जिले में पारा गिरने के बावजूद स्कूलों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जिस कारण सुबह से ही बच्चों की टोली सड़क पर दिखने लगती है। ठंड के बढते प्रकोप के कारण अस्पतालों में ठंड से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है।।
Leave a comment