अतिक्रमण हटाओ अभियान में छोटे दुकानदारों का हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध भारत रक्षा दल द्वारा जिलाधिकारी को सौपा गया ज्ञापन
आजमगढ़ 25 जनवरी नगर क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में छोटे दुकानदारों का हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध भारत रक्षा दल द्वारा आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि इनको उजाड़ने से पूर्व रोजी रोटी के लिए इन्हें कोई स्थान उपलब्ध कराया जाए
ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सफाई और आवागमन में बाधा बने अतिक्रमण को हटाया जाना उचित है, लेकिन इसमें गरीबों मजदूरों के पेट रोजी रोटी का भी ध्यान रखना होगा। इन्हें हटाने से पूर्व नगर पालिका द्वारा कोई स्थान चिन्हित करके उपलब्ध कराया जाए ,साथ ही नगर क्षेत्र में जितने भी बैंक की शाखाएं चल रही हैं किसी के पास भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है अस्पतालों , अस्पतालों मॉल्स होटल में की भी वही हाल है ,इस पर भी ध्यान देते हुए किसी भी गरीब छोटे आदमी का उत्पीड़न न किया जाए और न ही उनका सामान तोड़ा जाए न उनका सामान उठाकर ले जाए जाए ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से दीपक जायसवाल, दुर्गेश श्रीवास्तव मोहम्मद अफजल ,निशित रंजन ,केशव सोनू,राजन अस्थाना, धनंजय ,सुनील वर्मा, रवि प्रकाश ,उमेश सिंह गुड्डू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a comment