महिंद्रा कृष ई द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन : महराजगंज
बिलरियागंज /आजमगढ़ स्थानीय थाना महराजगंज मे आज़
श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स महाराजगंज आजमगढ़ के द्वारा कृष ई की नई नई तकनीकीयों को अपनाकर उच्च उत्पादन /उच्च आय को प्राप्त किए किसानों को महिंद्रा कृष ई द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रेष्ठ ट्रैक्टर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गोरे लाल जायसवाल जी ने किया,मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्री राकेश कुमार यादव जी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री श्रेष्ठ जायसवाल महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर डिवीजन के मैनेजर श्री आदित्य नारायण वर्मा तथा महिंद्रा कृष ई के मैनेजर श्री सुरेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ हुआl
मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार यादव विधान परिषद सदस्य जी द्वारा किसानों को यंत्रों पर मिलने वाली छूट तथा FPO बनाकर खेती को व्यवसाय की तरह करने का मार्गदर्शन दिया, तथा उनकी तरफ से किसानों को खेती में हर संभव मदद की भरोसा दिया गया तथा उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए मिट्टी की जांच से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी।
श्री श्रेष्ठ जायसवाल जी के द्वारा किसानों के लिए इसी तरह के लगातार कृषि प्रोत्साहन कार्यक्रम तथा किसानों को नई-नई तकनीकी से खेती करने ने में मदद तथा प्रशिक्षण शिविर लगाने का भरोसा दिया
प्रथम पुरस्कार के रुप में श्री आनंद राय जी को महिंद्रा कंपनी द्वारा खेती के लिए 51000/- राशि से पुरस्कृत किया गया जो पोली हाउस बनाकर के खेती करते हैं ,
तकनीक प्लॉट अवार्ड के लिए संतोष सिंह,गोलू सिंह,अशोक राजभर,रेंटल अवॉर्ड के लिए उदयभान यादव,शहजाद खुर्रम,जगदम्बा सिंह,को फार्मिंग के लिए सम्मानित किया गया
महिंद्रा कृषि -e की नई तकनीकी अपनाकर अधिक उत्पादन तथा कम लागत से धान की अच्छी फसल पैदा करने के लिए 20 किसानों को सम्मानित किया गया
रामकेश यादव,राम सेवक सिंह,सूर्यभान यादव,कक्कू अहमद,राजमणि मिश्र,संजय,अंबिका यादव,राम विनय यादव,उमेश यादव,विजय कुमार यादव कृष e के मैनेजर,राम सुरेमन गुप्त,विपिन शुक्ला अन्य सैकड़ों किसान उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
Leave a comment