तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" :नेताजी
जलालपुर अम्बेडकर नगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर नगर इकाई द्वारा नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या विभाग सहसंयोजक अतुल सोनी उपस्थित रहे , परिसर स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त अध्यापक गण व समस्त छात्राएं सम्मिलित रहे । अतुल ने छात्राओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज पूरा विश्व पराक्रम दिवस के रूप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद कर रहा है उनके विचारधारा आज भी जीवित है हम सभी उनके आदर्शों पर चलें और देश समाज व हर एक तबके को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए स्वतंत्रता की परिभाषा को अवगत कराएं , यही एकमात्र आत्मविश्वास नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हम सभी भारतीयों के प्रति रखते थे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा व जय हिंद के नारों से पूरा विश्व अभिभूत है हम सभी के लिए आज गौरव का दिन है हम सभी उनके बलिदानों को कभी भी नहीं भूल सकते , विद्यालय प्रधानाचार्य शकुंतला ने छात्रों को बताया कि उनके जीवन की प्रेरणा हम सभी को लेनी चाहिए वह कथनी और करनी पर विश्वास रखते थे , गरम दल के नेता के साथ साथ वह देश में नर्म का भाव उत्पन्न कराना चाहते थे , वह हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं , कार्यक्रम में आदित्य यादव , अभिषेक सोनी , कॉलेज की इकाई अध्यक्ष प्रिया , सीमा , शमा परवीन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Leave a comment