Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्रिकेट महाकुंभ सीजन 5 का आज 9वां दिन, दर्शकों की खचाखच भीड़

अतरौलिया।क्रिकेट महाकुंभ सीजन 5 का आज 9वां दिन, दर्शकों की खचाखच भीड़ के बीच शनीवार को मैच में सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि भोराजपुर स्थित मैदान में सीमा हॉस्पिटल के सामने क्रिकेट महाकुंभ सीजन 5 का आयोजन चल रहा है,
जिसमें शनिवार को 9वें दिन का पहला मैच हैदरपुर बनाम सिकंदरपुर के बीच मैच निर्धारित 6 ओवरों का यह मैच खेला गया, सिकंदरपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदरपुर की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर 101 का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी सिकंदरपुर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 38 रन ही बना पायी और हैदरपुर टीम ने 64 रन से जीत हासिल कर ली। इसी क्रम में दूसरा मैच सहानी मेडिकल बानम मंगारीपुर के बीच में खेला गया मंगारीपुर ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया निर्धारित 5 ओवर में साहनी मेडिकल की टीम ने 51 रन बनाकर 52 रन का लक्ष्य दिया, मंगारीपुर की टीम ने निर्धारित 5 ओवर में मात्र 49 रन ही बाना पाई। साहनी मेडिकल टीम ने जीत हासिल कर ली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इमरान रहे। मैच के कमेंटेटर भालू मिश्रा, अमरेंद्र आवारा, सुनील पांडे रहे तो वही इस मैच के निर्णायक अंपायर रवि गौड़, वीरेन्द्र चौबे राहुल यादव वही स्कोरर आनंद सिंह उस गोलू सिंह रहे।इस मैच के मुख्य अतिथि शुभम यादव रणजीत यादव मोती यादव अजीत सिंह कैसियर रहे मैच के आयोजक सुशील मिश्रा, सुनील यादव ने आई हुई सभी टीमों का उत्साहवर्धन कर आभार व्यक्त किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh