Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्या आप जानते है कि, पैनकार्ड की वैलिडिटी कब तक है, अगर नही तो आइये, .....

पैन कार्ड फाइनेंशियल स्टेट्स को दिखाता है। Photo: Indian Express
पैन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज में से एक है। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंकिंग कामकाजों और इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए होता है। इनके अलावा और भी कई काम हैं जिनके लिए पैन कार्ड की मांग की जाती है ।।

पैन कार्ड में अलग-अलग कोड और नंबर दर्ज होते हैं। पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर भी होता है। अल्फान्यूमेरिक नंबर की शुरूआत अंग्रेजी के अल्फाबेट्स से होती है। कार्ड में यह कैपिटल में दर्ज होते हैं। इनके अलावा पैन कार्ड में यूजर के सिग्नेचर भी होते हैं। इसके अलावा फोटो और पता भी दर्ज होते हैं।

अक्सर लोगों के मन में पैन कार्ड को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं जिसमें से एक सवाल यह है कि पैन कार्ड की वैधता यानी वैलिडिटी कितनी होती है? भारत सरकार के आयकर अधिनियम के तहत एक बार पैन कार्ड जारी हो जाए तो यह जिंदगीभर के लिए वैलिड होता है। ऐसे में किसी भी यूजर को इसकी एक्सपायरी या वैलिडिटी को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं।

नियमों के मुताबिक पैन कार्ड नंबर में बदलाव नहीं किया जा सकता लेकिन पैन कार्ड में दर्ज अन्य जानकारियों को अपडेट किया जा सकता है। इसके साथ ही एक व्यक्ति सिर्फ एक ही पैन कार्ड रखने के लिए पात्र है। किसी शख्स के पास दो पैन कार्ड पाए जाते हैं तो उसपर 10 हजार रुपये जुर्माना लगेगा और साथ ही एक पैन कार्ड रद्द हो जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh