अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन
अतरौलिया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया।
बता दें कि प्रत्येक माह के 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है जो प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया जा रहा ,जिसके क्रम में आज स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह के नेतृत्व में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में खुशहाल परिवार विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई ,जिसमें परिवार कल्याण के बारे में समुदाय को अधिक से अधिक जागृत करने का संकल्प लिया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक महीने की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि परिवार कल्याण के बारे में समुदाय को अधिक जागृत करें ,जिससे सभी लोग अनियोजित रूप से परिवार बनाएं ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम तथा एएनएम द्वारा 1549 के लक्ष्य दंपतियों को लक्ष्य करके बनाया जाता है ।जैसे जिनका विवाह हो चुका हो 2 वर्ष तक बच्चे पैदा ना करें तथा पहला बच्चा होने पर 3 साल का अंतर जरूर रखें तथा जो महिला पहले गर्भ में हाई रिस्क प्रेगनेंसी में एएनएम द्वारा चिन्हित की गई हो ।ऐसे स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संसाधन उपलब्ध है जैसे कंडोम, माला एन,छाया ,इमरजेंसी पिल्स,कॉपर टी, उत्तरा इंजेक्शन आदी। इस अवसर पर लक्षित लाभार्थियों संघ समस्त एएनएम ,आशा संगिनी ,आशा उपस्थित रही तथा अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक शिव कुमार यादव ,ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक सुरेश चंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे।
Leave a comment