पचहत्तर वर्षीय बुजुर्ग से लाक डाउन में कराया गया मनरेगा कार्य, अभी तक नहीं मिली मजदूरी ,जांच टीम पहुंची पचरी गांव : अतरौलिया
अतरौलिया।पचहत्तर वर्षीय बुजुर्ग से लाक डाउन में कराया गया मनरेगा कार्य, अभी तक नहीं मिली मजदूरी ,जांच टीम पहुंची पचरी गांव ।
विकास खंड अधिकारी अतरौलिया के आदेश संख्या 988 /शिकायत जांच /2020 -21 --8 जनवरी 2021 के क्रम में बाबूलाल एडीओ पंचायत अतरौलिया ,राजकुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, हेमंत कुमार अस्थाना तकनीकी सहायक द्वारा ग्राम पंचायत पचरी प्राथमिक विद्यालय पर एक बैठक की गई। बैठक में शिकायतकर्ता मस्तराम मौर्य पुत्र राम मिलन ,बृज किशोर पुत्र रामचेत मौर्य, आदेश कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत अधिकारी, सुरेश मौर्य ग्राम प्रधान ,जया मौर्य ग्राम रोजगार सेवक सहित ग्राम पंचायत के सम्मानित लोग ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में शिकायत की जांच करते हुए मनरेगा में कार्य करने के बावजूद श्रमिकों को भुगतान न होने पर मनरेगा लाभार्थियों को क्रम से पूछताछ की गई ।जिसमें संतु उम्र लगभग 75 वर्ष ने बताया कि लाक डाउन में मनरेगा के तहत कार्य कराया गया था और अभी तक मजदूरी नहीं दी गयी, गांव निवासी मस्तराम मौर्य ने बताया कि कोरोना काल में लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे थे लेकिन मजदूरी नहीं दी गई ।धूप में पसीने बहा कर कार्य किए ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरी मांगने पर गाली देकर भगाया भगाया गया ।एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई , वही गांव निवासी बृज किशोर मौर्य ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए थे मनरेगा कार्य का 6 महीने से अभी तक भुगतान नहीं किया गया, ऐसे ही लगभग सौ लोगों की सूची है जिनका भुगतान नहीं किया गया है। जांच में ग्राम सेवक और सेक्रेटरी, प्रधान की गलतियां पाई गई हैं।इस मौके पर जांच करने आए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ग्राम सभा पचरी में शिकायत मिली थी कि मनरेगा की मजदूरी बाकी है और रोजगार सेवक द्वारा गलत तरीके से पशु टीन शेड बनवाया गया। जिसके संबंध में 77 लोगों की लिस्ट मिली थी जो यहां आने पर 98 हो गई ।लॉकडाउन के समय कुछ लोगों का जॉब कार्ड नहीं बना था जिसमें पचास लोगों की जरूरत रहती थी परंतु सौ लोग हो जाते थे जिनका जॉब कार्ड तत्काल बनवाया गया ।जिसमें कुछ लोग छूट गए तो वही पशु टीन सेड़ के बारे में बताया कि 2 पशु टीन सेड़ वहां था जिसमें एक आईडी प्रधान की थी जिस पर कार्य और भुगतान नहीं हुआ तथा दूसरी आईडी रोजगार सेवक के पास है जिसका कार्य और भुगतान हो गया है जिसके संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी अतरौलिया को अवगत करा दिया गया है।इस मौके समाजसेवी राकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की यह समस्या लॉकडाउन से बनी हुई है जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी को बार-बार दी गई तथा आरजीएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज है।
Leave a comment