Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नाली के गंदे पानी में रहने को मजबूर गांव वाले : खुटहन


खुटहन जौनपुर 19 जनवरी खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम सभा धमौर के धमौर ख़ास पुरवा में महीनों से 50 वर्ष पहले से बहते नाली का पानी बंद कर देने की वजह से नाली का पानी दूसरे की तरफ बहने से गांव वाले परेशान है बता दें कि दो बार थाने दिवस पर लिखित एप्लीकेशन एसडीएम शाहगंज को देने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया इसी नाली से लगभग 20 घरों का पानी बहता है आपसी रंजिश की वजह से नाली बंद हो जाने से गांव वालों के नाबदान का पानी दूसरी तरफ बहने लगा दो बार गांव वालों ने थाना दिवस पर एसडीएम शाहगंज को लिखित एप्लीकेशन देकर मामले का निपटारा करने की बात कही उनके आश्वासन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नाली पर ना हुई जिससे गांव में रोष व्याप्त है नाली का पानी इकट्ठा होकर दूसरी तरफ 15 और घरों को परेशान कर रहा है जिससे गंभीर बीमारियां होने की भरपूर आशंका है जहां सरकार हर गांव में साफ सफाई रखने के लिए सफाई कर्मी को लगा कर रखी है वही गांव वाले नादान के गंदे पानी में आने जाने के लिए मजबूर है देखना यह है कि प्रशासन का ध्यान धमोर ग्राम सभा की तरफ कब जाता है कब गंदी नाली के पानी से गांव वालों को निजात मिलती है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh