Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लुटेरी दुल्हन शादी से पहले होने वाले दूल्हे को लाखों रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई - लखनऊ

लखनऊ:- लखनऊ में एक लुटेरी दुल्हन शादी से पहले होने वाले दूल्हे को लाखों रुपये का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गई।

16 दिसंबर को युवक की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही लड़की उसे लूट कर फरार हो गई।

दरअसल मनोज अग्रवाल नाम के युवक की मेट्रोमोनियल वेबसाइट जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए एक लड़की से जान-पहचान हुई थी जिसके बाद बात शादी तक पहुंची थी।

शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी की युवती ने की 9.60 लाख की ठगी कर फरार।

मेट्रीमोनियल साइट पर शादी के ज़रिए आये ऑफर पर युवती ने दिया झांसा।

युवती ने युवक के साथ की लाखों की ठगी । प्रयाग नारायण रोड पर रहने वाले मनोज अग्रवाल से ठगी ।

प्रियंका कुमार उर्फ प्रिया सिंह नाम की युवती ने अपने साथियों संग मिल कर मनोज से की ठगी।

युवती,उसकी मौसी और भाई शिवम पर ठगी का आरोप, शादी होने बात कहकर बढ़ाई थी नजदीकियां ।

जालसाज़ युवती ने अपने मृत पिता की संपत्ति को छुड़वाने के नाम पर ठगे लाखो रुपये।

रुपये मिलने के बाद युवती समेत तीनो ठग हुए फरार, पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में कराई FIR दर्ज। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पता चला है कि 6 महीने से दोनों में व्हाट्सएप चैटिंग चल रही थी और दोनों का मिलना जुलना भी होता था। इसी दौरान 16 दिसंबर को शादी की तारीख तय की गई।

युवक इससे बेहद खुश हुआ और अपनी शादी की तैयारियों में जुट गया।फरार होने वाली युवती जब मनोज से मिलने लख़नऊ पहुंची तो उसके आने-जाने की फ़्लाइट का किराया भी मनोज ने ही दिया।

यहां तक कि मनोज ने मॉल में उसे लगभग 2 लाख रुपये की शॉपिंग भी करवाई। इसके बाद कथित तौर पर आरोपी प्रियंका सिंह आखिरी बार हैदराबाद जाने की बात कह कर मनोज को चूना लगाकर फरार हो गई। 

युवती के गायब होने के बाद सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि उसकी मौसी का फोन भी ऑफ आने लगा। मनोज ने जब प्रियंका द्वारा दिए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड की जांच की तो वो भी फर्जी निकला।

पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में कराई FIR दर्ज। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh