Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डॉ संजय राय : वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित ,कोविड वैक्सीन का शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नही

वाराणसी : डॉ संजय राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि,कोविड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है।
कोविड वैक्सीन का शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नही है।
कोविड वैक्सीन का इंजेक्शन बाँह के ऊपरी हिस्से में इंट्रा मस्कुलर लगेगा। इस इंजेक्शन में केवल 0.5 एमएल ही लगता है। मात्रा काफी कम होने से और सुई पतली होने के कारण कोई भी दर्द या सूजन नही होगा।
इसकी कुल 2 डोज़ लगेगी। पहली डोज़ लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज़ लगेगी। दूसरी डोज़ लगने के भी 14 दिन बाद ही शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी बनता है।
यह वैक्सीन बहुत ही प्रभावी और लाभदायक है। इस वैक्सीन के लगने से शरीर में प्रतिरक्षा तन्त्र सक्रिय होकर टी सेल के माध्यम से कोरोना वायरस के खिलाफ प्रयाप्त एंटीबॉडी बनाएगा।
  पहली डोज़ लगने से लेकर शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी बनने तक कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है यानि मास्क पहनना , सोशल डिस्टेनसिंग व सेनिटाईजेशन करते रहना होगा।
कोविड वैक्सीन बेहद सुरक्षित और प्रभावी है, परन्तु वैक्सीन लगने के उपरान्त यदि कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उससे निपटने की भी पूर्ण तैयारी है। सभी वैक्सीनेशन सेण्टर पर स्पेशल एईएफआई किट ( एडवर्स इवेन्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन किट ) उपलब्ध रहेगा ।
हर ड्यूटीरत एएनएम व चिकित्सक के पास एईएफआई किट मौजूद रहेगी जिसमें जीवनदायी एड्रेनलिन इंजेक्शन व हाईड्रोकॉर्टिसोन इन्जेक्शन के साथ ही डिस्पोजेबल सिरिंज, सुई , स्वाब, रिंगर लैक्टेट, नार्मल सेलाइन, 5 % डेक्सट्रोज , ड्रिप सेट, वेन्फ्लान , रुई, पट्टी, दवाओं सहित अन्य सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh