लोहा व्यापारी ने ₹51000 दान देकर श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण अभियान में दिखाया दिलचस्पी :अतरौलिया व्यपार मण्डल
अतरौलिया व्यापारी ने श्री राम मंदिर का निर्माण निधि समर्पण अभियान का अतरौलिया में हुआ प्रारंभ:- लोहा व्यापारी ने दिए 51 हजार रूपए दान
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ अतरौलिया नगर में खंड के अभियान प्रमुख व बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव चौरसिया के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।अभियान के प्रथम दिन नगर के प्रसिद्ध लोहा व्यापारी व वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री रमाशंकर जायसवाल जी ने "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र"के नाम 51000/-(इक्यावन हजार)का सहयोग प्रदान किया।इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख राणा लाखन सिंह जी ने 5100 रू० व भूतपूर्व प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक सियाराम अग्रहरि जी ने 5100 रू० का सहयोग प्रदान किया।अतरौलिया खंड(ब्लॉक) के अभियान प्रमुख व बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव चौरसिया ने कहा कि यह अभियान मकर संक्रान्ति से माघी पूर्णिमा तक संपूर्ण देश में संचालित होना है इसी क्रम में यह अभियान अतरौलिया ब्लॉक के 67 ग्राम पंचायतों के 149 राजस्व ग्रामों सहित नगर के सभी 11 वार्डों में प्रत्येक हिन्दू परिवार तक जनसंपर्क के माध्यम से उन्हें राम जन्मभूमि के विषय में अवगत कराते हुए चलाया जाएगा तथा मंदिर निर्माण के इस पुण्य कार्य से जोड़ते हुए उनसे उनका सहयोग प्राप्त किया जाएगा।दो चरणों में चलने वाले इस अभियान में प्रथम चरण 15 जनवरी से 31 जनवरी तक रसीदों के माध्यम से विशेष संपर्क व द्वितीय चरण 1 फरवरी से 15 फरवरी तक 10,100 और 1000 रुपए के कूपन के माध्यम से संचालित होगा।साथ ही उन्होंने प्रत्येक हिन्दू परिवार से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।इस दौरान नगर कार्यवाह प्रदीप जी,सुनील जायसवाल जी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment