फूलपुर क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में उत्तराखंड के हरि सिंह ने बाज़ी मारी बाज़ी
फूलपुर। मकर संक्रांति एवं कैफ़ी आज़मी के जन्मदिन के अवसर 25 वर्षों से आयोजित हो रही हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक क्रांति दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें लगभग पाँच सौ नवजवान धावकों ने भाग लिया। तीन किलोमीटर के चार राउंड के फाइनल में उत्तराखंड के हरि सिंह ने बाज़ी मरते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार में मोटर साईकिल दिया गया तो दूसरे स्थान पर रहे आरिफ़ अली बागपत को मोबाइल
दिया गया, तीसर पर रहे मऊ जिले के सुनिल को गोल्ड रिंग दिया गया अन्य 57 रनर विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की सुरुवात पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने रन फ़ायर कर किया। जिसमें पहले राउंड में सभी धावक दौड़ लगाए इसी तरह तीन राउंड में बीस, बीस धावक छांटे गए चौथे फ़ाइनल राउंड में इन सभी 60 धावकों को रेस में उतारा गया। दौड़ में रेस के दौरान कुछ धावक गिर कर चोटिल भी हुए लेकिन कड़ाके की ठंड में भी जोश हाई लिए धावक पूरे उत्साह से दौड़े। आगे बाइक ,पुलिस की सायरन वैन और एम्बुलेंस के बीच सुरक्षित दौड़ लगा रहे धावकों की स्वास्थ्य सम्बन्धित जांच में सीएचसी स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर सीएचसी फूलपुर डॉ रामाशीष सिंह यादव , डॉ मो अज़ीम के देख रेख में लगे रहे। आयोजन मण्डल के अध्यक्ष अभय सिंह लालू व सुरेश कुमार मौर्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह सहित पुलिस कर्मी लगे रहे।
Leave a comment