प्रख्यात इंकलाबी शायर कैफी आजमी का 102 वां जन्मदिन की धूम : फूलपुर
फूलपुर। प्रख्यात इंकलाबी शायर कैफी आजमी का 102 वां जन्मदिन उनके पैतृक आवास मेजवां गांव स्थिति फतेह मंजिल में गुरुवार को मिजवां वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मनाया गया। जिसमें में स्कूली छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम फूलपुर रावेन्द्र सिंह ने शायर कैफी आजमी और उनके पिता फतेह हुसैन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने स्व. कैफी आजमी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान फतेह मंजिल में स्व. कैफी आजमी द्वारा अपने जीवन काल के दौरान इस्तेमाल किए गए सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि कैफी आज़मी क्षेत्र के विकास के लिए रेल संघर्षो से भी जुड़े रहे। एसडीएम रावेन्द्र सिंह ने कहा कि कैफी साहब मुम्बई जैसे चकाचौद जिंदगी को छोड़ कर गांव के विकास के बारे में सोचा हरिमंदिर पांडेय ने कहा कि कैफी आजमी की शायरी में गरीबों और मजलूमों का दर्द समाहित है।
उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम में कैफी आजमी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। मिजवां सोसाइटी के प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पांडेय ने किया। इस मौके पीआर गौतम, शाहिद सादाब, राम आशीष बरनवाल, मोहम्मद सादिक, राजेश यादव , संयोगिता, हसीब, गोपाल, सीताराम, जैकी, कमला सिंह आदि उपस्थित थे।
Leave a comment