सीएचसी फूलपुर आजमगढ़ पर कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण
फूलपुर आज़मगढ़ : बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर कार्यरत प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जिसमें वैक्सीन कोल्ड चेंन रूम में भारत सरकार द्वारा विशेष आईएलआर को भी टीका रखने हेतु उपलब्ध कराया गया है जिसमें तापमान की मानिटरिंग ईविन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है यदि किसी कारण बस विद्युत आपूर्ति सेवा में रुकावट आती है तो तत्काल जनरेटर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति कर वैक्सीन के निश्चित तापक्रम को बनाया रखा जाएगा । जिसकी मॉनिटरिंग ऑनलाइन ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर प्रतिरक्षण अधिकारी फूलपुर तथा प्रदेश स्तर से भी लगातार तापमान की मानिटरिंग की जाती रहेगी । कोल्ड चेंन रूम में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। डॉ राम आशीष सिंह यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर एवं डॉ मोहम्मद अजीम चिकित्सा अधिकारी फूलपुर द्वारा बताया गया कि आगामी कोविड-19 टीकाकरण हेतु वैक्सीनेशन के पहलेआईडी द्वारा हेल्थ वर्कर जिस को टीका लगना है कि जांच के उपरांत अलग से प्रतिरक्षण हेतु कमरा होगा तत्पश्चात ऑब्जर्वेशन निगरानी कक्ष जिसमें किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या उत्पन्न होने पर आपातकालीन कक्ष जहां चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स ऑक्सीजन सिलेंडर एवं इमरजेंसी किट साथ हमेशा तैयार रहेंगे । यह सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है जिसकी निगरानी प्रतिदिन डॉक्टर राम आशीष सिंह यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य फूलपुर द्वारा की जा रही है।
Leave a comment