Latest News / ताज़ातरीन खबरें

22 ग्राम पंचायतों में 512 किशोरी सशक्तीकरण का 25 किशोरी सशक्तीकरण के तहत बनाए गए समूह : अतरौलिया

अतरौलिया।ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं मिलान फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से अतरौलिया ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायतों में किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया गया,जिसके तहत 512 किशोरियों के 25 ग्रुप बनाये गए है, संस्थान कार्यकर्ताओं के द्वारा इनके साथ नियमित बैठकों के माध्यम से लिंग आधारित भेद भाव, शिक्षा, बचत का महत्व, हमारे मौलिक अधिकार ,हिंसा माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ सफाई पर समझ बताई गई। कम्युनिटी इंटरवेंशन प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भिऊरा के राजस्व गांव महरुपुर मे उज्ज्वल किशोरी समुह की किशोरियों द्वारा सोशल एक्शन प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया जिसमें दिवार लेखन, रैली, नाटक के द्वारा किशोरियों को माहवारी एवं व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता पर जागरूक किया गया।सहयोगी अन्जली गुप्ता के द्वारा माहवारी प्रक्रिया के बारे मे बताया गया कि माहवारी प्राकृतिक देन है ,जो प्रकृति के द्वारा बनाया गया है यह हर लड़की को 12 साल से 16 साल के बीच मे आना अनिवार्य है। इसी प्रकार से कलावती ने माहवारी के दौरान प्रयोग में लिए जाने वाले पैड या कपड़े के उचित निस्तारण के लिए बताया गया फूला के द्वारा बताया गया कि समाज में माहवारी को लेकर जो भी अंधविश्वास हैं उस पर ध्यान नही देना चाहिए। हमारे समाज मे जो गलत भ्रांतियां है वह सब समाज के द्वारा बनाया गया है जो गलत है । शशिप्रभा के द्वारा बताया गया कि माहवारी के दिनों में हमें साफ-सफाई के साथ रहना चाहिए अपने सरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें स्वच्छता पर विषय ध्यान देना चाहिए।बैठक के दौरान लीलावती ,आशा, इंदुबाला आंगनबाडी, अमरावती यादव एएनएम ने भी माहवारी पर अपने विचार ब्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थान की ज्योति, सुप्रिया, दिनेश कुमार ने सहयोग किया तथा संचालन अनिलकुमार के द्वारा किया गया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh