Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चारबाग के होटल एसएसजे और विराट नेशनल में 19 जून 2018 को हुए अग्निकांड में होटल परिसर के भीतर सात लाेगों की मौत का मामला - लखनऊ

लखनऊ:- चारबाग के होटल एसएसजे और विराट नेशनल में 19 जून 2018 को हुए अग्निकांड में होटल परिसर के भीतर सात लाेगों की मौत का मामला।

बेसमेंट मिलाकर चार मंजिला होटल विराट घनी बस्ती में आखिर कैसे खड़ा हो गया इसका जवाब अब प्राधिकरण के पास अभी भी नहीं है।

पूरे मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण को होटल गिराने के लिए आदेश।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा आज दोनों होटलो को तोड़े जाने की शुरू होनी थी कार्रवाई।

लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा नहीं शुरू की गई कार्रवाई।

उसके पहले ही होटल मालिक ने निजी लेबल लगाकर होटल तोड़ने की शुरू कर दिया काम।

ऐसे में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों पर खड़े हो रहे हैं सवाल।

लखनऊ में नाका होटल में अग्निकांड के दोषियों की सजा पर भले अभी तक फैसला न हुआ हो।

लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण चारबाग के नाका स्थित होटल विराट को ध्वस्त करने की तारीख 12 जनवरी 2021 जरूर निर्धारित कर दी।

लेकिन उसके बावजूद भी आज लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा नहीं शुरू की गई कार्रवाई।

अवैध रूप से खड़ी इमारत लविप्रा, बिजली विभाग, अग्निश्मन विभाग, विद्युत सुरक्षा निदेशालय व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बनकर तैयार हुई थी।

अब इसे यही विभाग गिराने में सहयोग भी करता नही दिखाई दे रहा हैं।

लविप्रा की संयुक्त सचिव ने 22 जनवरी 2021 की तिथि को 12 जनवरी करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए।

लेकिन आज खुद मौके पर मौजूद नहीं है लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी।

होटल मालिक खुद निजी लेबल लगाकर तोड़ने का कर रहे हैं काम।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh