Latest News / ताज़ातरीन खबरें

संत महात्माओं द्वारा गरीबों में वितरण किए गए ग्यारह सौ कंबल : अतरौलिया

अतरौलिया। रसिक पीठाधीश्वर जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या के महंत जन्मेजय शरण दास जी,एवं प्रथम देवस्थान बहिरा देव के महंत ओम् प्रकास दास जी द्वारा लगभग ग्यारह सौ गरीबों को कंबल वितरण किए।
कंबल वितरण के दौरान सभी लोगों को आशीर्वचन के साथ साथ धर्म के प्रति आस्था रखने, गरीबों की सेवा करने, गौ सेवा करने की प्रेणा दे रहे थे।
अयोध्या के महंत जन्मेजय शरण कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, सनातन संस्कृति में दान का प्रमुख स्थान है, दान देना दान लेना दोनों नीर छीर की भांति परखना चाहिए ।
उन्होंने कंबल पाए असहाय लोगों को गौ सेवा करने की प्रेरणा दी ,
उन्होंने बताया कि अतरौलिया के रमाशंकर जयसवाल, कन्हैया निषाद, विजय बहादुर विश्वकर्मा,के सहयोग से कंबल वितरण किया गया और आगे गणतंत्र दिवस तक जारी रहेगा ।
उन्होंने बताया कि इस वितरण के बाद अयोध्या जानकी घाट पर तथा मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर इलाहाबाद में भी कंबल वितरण किया जाएगा।
उन्होंने कहां की इस मंदिर से से जुड़े सभी जजमान को इस तरह का कार्य करने की प्रेरणा दिया जाता है तथा मठ स्थान से भी ऐसा कार्य किया जाता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से रमाशंकर जयसवाल, कन्हैया निषाद, नवीन सिंह, ओम प्रकाश, सुनील जायसवाल, गोमती देवी, विजय बहादुर शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, प्रेमचंद यादव, मणि भूषण, सहित आदि लोग थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh