Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूनियन बैंक की वर्तमान दशा से खाताधारकों में समस्याओं की मार

अम्बारी/आज़मगढ़ :अम्बारी क्षेत्र का सबसे घनी आबादी वाला बाजार है जहाँ एकलौता यूनियन बैंक है जिसमें क्षेत्रीय बैंकों की अपेक्षा सबसे ज्यादा खाताधारक हैं। बैंक की उदासीन रवैया के चलते ग्राहकों को प्रतिदिन अनेक प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कभी सरवर फेल तो कभी पैसे का अभाव ये समस्या आम है। कुछ महीने पहले इलाहाबाद बैंक आगमन हुआ परन्तु बैंक ग्राहकों को कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि यूनियन बैंक काफी पुराना होने के नाते अधिकतर खाताधारक यूनियन के ही हैं जहाँ एक छोटे से भी काम लिए उपभोक्ता दिनभर अपना कीमती समय नष्ट करता है। यूनियन बैंक परिसर में लगा ATM महीनों से बन्द पड़ा है ATM की दैनीय स्थिति के चलते आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।शाहगंज फूलपुर के पहले को दूसरा एटीएम मशीन भी नहीं है ऐसी स्थिति में उभोक्ता करे तो क्या करे ये विचारणीय विषय है इस विषय पर विभाग को सोचना चाहिए और अपने उपभोक्ताओं की अच्छी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh