Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन : अम्बेडकरनगर

अंबेडकरनगर 10 जनवरी 2020। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन स्वास्थ्य और खुशहाली लाने के लिए प्रत्येक रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित किया गया है। जनपद अंबेडकरनगर के नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तथा नोडल अधिकारी डॉ.संजय कुमार वर्मा द्वारा पुष्प देकर जिलाधिकारी महोदय का स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाना एवं वितरण करना,गर्भनिरोधक दवाइयां, परिवार नियोजन, कोरोना की जांच, कोविड-19 के बारे में जागरूकता, आयुर्वेदिक काउंटर,टीकाकरण का काउंटर, मेले में स्थापित किया गया है।मेले में गर्भावस्था के दौरान कि समस्त जांचे ,बच्चों के टीकाकरण,निमोनिया और पोषण के निदान सहित मलेरिया, फाइलेरिया, डेगू ,टीवी ,हृदय रोग, अन्य जानलेवा बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा। मेले में लाभार्थी माक्स लगाए हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज के दिन 2 महिलाओं का डिलीवरी किया गया जिसमें दोनों बच्चों का टीका भी लगाया गया। एक बच्चे का टीका जिलाधिकारी की उपस्थिति में लगाया गया। एक बच्चा कुपोषित पाया गया जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जिलाधिकारी के पहुंचने तक मेले में लगभग 69 लाभार्थी लाभ ले चुके थे। मेले में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मेले में सभी जांचें अवश्य होना चाहिए तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस कार्य में वरिष्ठ डॉक्टर की टीम लापरवाही न बरतें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, नोडल अधिकारी डॉ संजय कुमार वर्मा तथा डॉक्टर की टीम मौके पर उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh