Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छुट्टी पर घर आए एयरफोर्स के जवान की आंख में गोली मारकर हत्या - उन्नाव

  • छुट्टी पर घर आए एयरफोर्स के जवान की आंख में गोली मारकर हत्या
  • ग्रामीणों में आक्रोश, एसपी ने कहा जल्द होगा खुलासा

उन्नाव : उत्तरप्रदेश के उन्नाव जनपद के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बसधना गांव में एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।ग्रामीणों ने गांव के बाहर उसका शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर एक खाली कारतूस पड़ा मिला है। कहा जा रहा है कि रात में किसी अंजान व्यक्ति की मोबाइल फोन पर कॉल आने के बाद एयरफोर्स कर्मी घर से निकला था। शुक्लागंज के प्रेमनगर निवासी प्रतीक सिंह (28 वर्षीय) जम्मू में एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर तैनात थे। वह 11 जून को छुट्टी लेकर जम्मू से घर आए थे।

सोमवार की रात करीब आठ बजे प्रतीक के मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आई थी और इसके बाद वह कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी थी। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बसधना गांव के बाहर खेत में शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। सेना के जवान की काफी निर्ममतापूर्वक ढंग से दाहिनी आंख में गोली मारकर हत्या की गई है। शव के पास ही 315 बोर कारतूस का खोखा पड़ा मिला है। गोली किसने मारी और क्यों मारी इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने पास की हाजीपुर चौकी पुलिस को सूचना दी, कई घंटे तक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। माना जा रहा है कि हमलावर ने कनपटी में सटाकर गोली मारने की कोशिश की, प्रतीक ने अपने को बचाने की कोशिश की होगी जिस पर गोली आंख में लगी। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी उन्नाव आनन्द कुलकर्णी, सीओ (सिटी) कृपा शंकर, डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके की जांच की।

मृतक के भाई प्रभात ने भाई के सहकर्मी पर हत्या का अंदेशा जताया है। एसपी आनन्द कुलकर्णी के अनुसार प्रतीक छुट्टी में घर में आए थे, इन्ही का एक दोस्त है जिसका नाम विनय है, यह इनको कल अपने साथ कहीं लेकर गया था। एसपी ने बताया कि अभी तक जो चीजें निकल कर सामने आई है, उसमें इनका कोई पारिवारिक विवाद था जिसमें कुछ संबंधों की बात आ रही है। अभियुक्त को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, कई टीमें लगाई गई हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh