Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पर्यावरण व जैव संरक्षण के लिए आवश्यक हैं हरिशंकरी वृक्ष - ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि'


- झारखंड महादेव परिसर में लगाया गया हरिशंकरी का पौधा
कादीपुर (सुलतानपुर) । ' पर्यावरण संरक्षण व जैव विविधता संरक्षण की दृष्टि से पीपल,बरगद व पाकड़ सर्वश्रेष्ठ प्रजातियां मानी गई हैं । इसलिए हरिशंकरी का रोपण हर प्रकार से महत्वपूर्ण, आवश्यक व पुण्यदायक कार्य है । '
यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने कहीं । वे झारखंड महादेव परिसर में श्री संस्कार वाटिका न्यास द्वारा आयोजित पौधारोपण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे ।
ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि' ने बताया कि तीन पौराणिक वृक्ष पीपल ,बरगद और पाकड़ के समूह को हरिशंकरी कहते हैं । हरिशंकरी कभी पत्तों से रहित नहीं होती । इसकी छाया में दिव्य औषधीय गुण व पवित्र आध्यात्मिक प्रवाह बना रहता है । जो इसके नीचे बैठने वालों को पवित्रता,पुष्टता और ऊर्जा प्रदान करता है ।
युवा साहित्यकार व समाजसेवी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि' ने रविवार को झारखंड महादेव परिसर में हरिशंकरी का पौधा लगाया । इस अवसर पर श्री संस्कार वाटिका न्यास के संस्थापक अभिनव शर्मा , आकिब, शुभम और अभय उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh