Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आरटीओ की लापरवाही से छाया मातम,आक्रोशित भीड़ ने आरटीओ की फूंकी वाहन : बड़ी खबर

अंबेडकरनगर-जनपद में शनिवार को प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिली।जहां एआरटीओ द्वारा जरा सी लापरवाही बरतने पर दो की मौत और कई हंसते खेलते लोग पलक झपकते अस्पताल में पहुंच जिंदगी की जंग लड़ने को विवश हो गए है। मामला अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर अंबेडकरनगर सड़क मार्ग का है। जहां गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंबेडकरनगर की तरफ से जलालपुर की तरफ जा रही एक ट्रेलर वाहन को रोकने के फिराक में आरटीओ अंबेडकर नगर की गाड़ी टेलर का पीछा करते हुए काफी तेज ओवरटेक करने का प्रयास करने लगी। इसी बीच टेलर वाहन सड़क मार्ग पर पट्टी चौराहे के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर मे घुस गई।जिसमें एक लोग की मौत और कई लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस घटना में घायलों को बाहर निकालते हुए ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया।अभी मौत व घायलों का आंकड़ा स्पष्ट नही हो पाया है।आक्रोशित ग्रामीणों ने आरटीओ वाहन को आग के हवाले कर सड़क मार्ग जाम कर दिया है।सूचना पर जिले के एएसपी संजय राय,एसडीएम, सीओ कृष्ण कांत कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटे हुए है। बहरहाल जो कुछ भी इस मामले में जिले के परिवहन विभाग के अधिकारी की लापरवाही जरूर उजागर हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh