Education world / शिक्षा जगत

ऑनलाइन क्लास चली, बच्चों से फीस भी जमा करवाई पर अध्यापको के वेतन देने में आनाकानी क्यों....

गोरखपुर जिले के श्रीमती द्रोपदी देवी त्रिपाठी इंटर कॉलेज खजनी के अध्यापकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपाकर प्रबंधन पर वेतन देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया है। वहीं, डीआईओएस का कहना है कि इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।
  डीएम को सौंपे ज्ञापन में श्रीमती द्रोपदी देवी त्रिपाठी इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने आरोप लगाया है कि उनसे काम तो पूरा कराया जा रहा है, जबकि पिछले एक साल से वेतन आधा दिया जा रहा है।
  अध्यापकों ने बताया कि कोविड की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं चलवाई गईं। सभी शिक्षकों ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाया। बच्चों से स्कूल फीस भी जमा कराई गई, लेकिन शिक्षकों को आंशिक वेतन दिया जा रहा है।अध्यापकों का आरोप है कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक वेतन का 50 फीसदी ही भुगतान किया गया है। जबकि काम पूरा लिया जा रहा है। भविष्य निधि भी बंद कर दी गई है।

वहीं, इस संबंध में डीआईओएस आरएन भारती प्रभारी का कहना है कि विद्यालय के शिक्षकों ने कुछ दिन पहले ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया है। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य को पत्र प्रेषित कर जवाब तलब किया है। उनका पक्ष मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh