Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नवनिर्वाचित प्रधान के ऊपर हुआ जानलेवा हमला पीड़ित ने थाने में दी तहरीर मारने की नीयत से आए तीन युवकों में दो फरार, एक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा

●नवनिर्वाचित प्रधान के ऊपर हुआ जानलेवा हमला पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

●मारने की नीयत से आए तीन युवकों में दो फरार, एक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा

●112 नंबर डायल की पुलिस को दी गई सूचना, पुलिस ले गई थाने


दीदारगंज -आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली गांव के नवनिर्वाचित प्रधान के ऊपर बीते रविवार 6-7 जून की रात तीन बदमाश किस्म के लोगों द्वारा जानलेवा हमला की गई । प्रधान द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा दो भागने में सफल रहे। भयभीत पीड़ित प्रधान ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ सोमवार को दीदारगंज थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की मांग किया है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान हौसिला राजभर पुत्र राम बहाल ने दीदारगंज थाना में लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती रात लगभग 12:00 बजे गांव में आई हुई बारात से जब वापस आकर घर सोने की तैयारी कर रहा था कि उसी समय कैथौली गांव के निवासी पवन राजभर, गोलू राजभर पुत्रगण अंबिका राजभर के बुलाने पर तीन लोग जो बदमाश किस्म के थे प्रधान के घर पर चढ़कर प्रधान से हाथापाई व मारपीट करना शुरू कर दिए प्रधान द्वारा शोर मचाने पर दो बदमाश मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे तथा एक को भागते समय ग्रामीणों ने पकड़ लिया पकडा गया युवक अंकित पुत्र प्रवेश ग्राम डंढवारा थाना कोतवाली शाहगंज जौनपुर का निवासी था , पकड़े गए युवक को रात में ही 112 नंबर पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस अंकित पुत्र प्रवेश को थाने ले गई। पीड़ित भयभीत प्रधान हौसिला राजभर ने सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ दीदारगंज थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर सुरक्षा की मांग किया है प्रधान ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान भी हमारे ऊपर एक बार हमला हो चुका है, दूसरी बार यह घटना घटी है हमारी कभी भी हत्या हो सकती है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक धनराज ने बताया कि प्रधान द्वारा तहरीर मिली है घटना की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh