Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शराब पी कर रेस्टोरेंट में बिरियानी का मजा....

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज के नये चौक के अगल बगल के रेस्टोरेंट्स में बिक रहा है जमकर शराब पी रहे हैं लोग खां रहें हैं विरियानी । यह व्यवस्था साम छः बजे से देर रात लगभग दस तक चलता है और पुलिस की गाड़ी आती जाती है लेकिन भीड़ भाड़ होने के बावजूद भी रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर देखना पसंद नहीं करती है जिसमें शराब पीने और विरयानी खाने वालों की संख्या दिन दुना रात चौगुना बढ़ती जा रही है लोगों द्वारा बताया गया कि इस कार्य को एस आई से लेकर हल्का पुलिस व एक सौ बारह नंबर की पुलिस को इस बारे में जानकारी अच्छी है लेकिन आज तक कोई कुछ किया नहीं जबकि लोगों द्वारा बताया गया कि साम छः बजे अंग्रेजी शराब के पाउच दुकानदार द्वारा अगल बगल के रेस्टोरेंट्स को प्रिंट रेट पर दे दिया जाता है और जो व्यक्ति समय से ले लिया दुकान से शराब वह तो ठीक नहीं तो रेस्टोरेंट पर साम छः बजे के बाद एक पाउच एक सौ दस रुपए किमत को दुकानदारो द्वारा डेढ़ सौ रुपए में बेचा जाता है और बाटल जितना बढ़िया लेंगे उतना ही बढ़िया पैसा भी देना पड़ता है दुसरी तरफ वीयर एक सौ दस रुपए का जिसे बेचा जाता डेढ़ सौ रुपए में व देशी शराब सत्तर रुपए की जगह सौ रुपए में बेचा जा रहा है और लोग लेकर पी रहे हैं जिसमें कई लोगों से पुछा गया कि ऐसा कैसे हो रहा है तो उन्होंने बताया कि हमने सेटिंग किया है और जिस पर सब लोग यह कार्य कर रहे हैं वहीं थाना रोड से जीयनपुर मार्ग स्थित एक ढाबे पर साम छः बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक लगता है विरयानी खाने वालों का लगता है मेला कही पर कोई सोसल डिस्टेडिग का पालन नहीं और तरह तरह के मिलते हैं व्यंजन जबकि दुकान के आगे से देखा जाए तो एक प्लास्टिक लगाया गया है दुकानो पर और अंदर शराब पीने से लेकर विरियानी खाने की लाईन लगी होती है और लोग खाते हैं और मस्ती से घरो की यात्रा कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में इन दुकानों का नाम काफी चर्चित है और लोग आते हैं और शराब बिरयानी आदि का खाकर घर को यात्रा करते हैं और यह कार्य कई दिनों से फल फुल रहा है जिसमें आज साम सात बजे किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी और सारी बातें बताई जिसमें पुलिस ने दो लोगों को दुकान के अंदर से पकड़कर मारते पिटते थाने पर ले गयी और सुविधा शुल्क मिलने पर बाईज्जत दुकान पर लाकर छोड़ गयी जिसकी चर्चा बाजार में जोरों पर है रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि एक जगह से सभी को व्यवस्था की गई है उसके बाद एक सौ बारह नंबर की गाड़ी पर तैनात पुलिस अपनी अलग से व्यवस्था व विरयानी व शराब की आये दिन मांग कर ती थी जिसमें व्यवसाय करने के लिए यह सुविधा दी जाती रही वहीं दूसरी एक सौ बारह नंबर पर तैनात पुलिस को भी यही व्यवस्था चाहिए थी जिसमें कुछ लेनी देनी में कम मिलने पर खरी खोटी सुनाते हुए चले गए और आज आये और मारते पिटते हुए थाने पर ले गये वहा पर लक्ष्मी जी का वकायदा दर्शन कर हम दोनों लोगों को छोड़ दिया जबकि लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि थाने से सेटिंग करके रेस्टोरेंट पर जमकर बेचवा रहें दारू और चल रहा है रेस्टोरेंट लोग खा-पीकर ले रहे मौज मस्ती और गिर रहें हैं सड़कों पर अगल बगल के लोगों द्वारा परिजनों को सुचना दी जाती है या जिस जगह है उसी जगह पर छोड़ दिया जाता है नशा टुटने पर लोग अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान करते हैं


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh