Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना आज के समय की पुकार

आजमगढ़ के बिलरियागंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर न्यु लोटस वैली इन्टर कालेज के प्रबंधक संदीप चौरसिया ने स्कूल के प्रांगण में दर्जनों पेड़ लगाए साथ अपने परिवार के सदस्यों व नात रिस्तेदार को पेड़ लगाने को अवगत कराया संदीप चौरसिया ने बताया कि आज के दौर में लोग धड़ल्ले से पेड़ पौधे काट कर पैसे कमाने में लगे थे और इस बिमारी में आक्सीजन की कमी सभी को एक मार्ग दे रही है अतः पेड़ लगाए और अपने परिवार के साथ अगल बगल व क्षेत्र समाज को लोगों को बिमारी से मुक्त कराये और लोगों को पेड़ पौधे के बारे में अवगत करवाये उन्होंने बताया कि एक पेड़ की किमत,, एक पेड़ दो पुत्र के समान है ,,,जिस तरह हम पुत्र की सेवा करते हैं ठीक उसी तरह अगर हम पेड़ की सेवा करते रहे तो यह बड़ा होकर सभी को छाया प्रदान करेगा और आकसिजन भी उपलब्ध होता रहेगा


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh