Latest News / ताज़ातरीन खबरें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

आजमगढ़ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दौरान कतिपय पदों पर कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त न होने तथा निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात् विजयी उम्मीदवार के निधन या अन्य कारण से रिक्त रह गये पदों/स्थानों पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। उक्त निर्वाचन को शान्ति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाता है, जिसमें परियोजना निदेशक को प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कुलभूषण सिंह प्रवक्ता राजकीय पालिटेक्निक कालेज आजमगढ़ को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद को प्रभारी अधिकारी वाहन/ईंधन, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी वाहन/ईंधन, उप संचालक चकबन्दी को प्रभारी अधिकारी मतपत्र, सुरेश चन्द जायसवाल बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अशोक त्रिपाठी चकबन्दी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री, प्रपत्र एवं किट, जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बूथ निर्माण एवं एएमएफ व्यवस्था व स्ट्रांग रूम व्यवस्था तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) को सहायक प्रभारी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी/सीसीटीवी तथा सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व्यय लेख एवं अग्रिम यात्रा भत्ता तथा वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत को सहायक प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता निर्माण शाखा जल निगम को प्रभारी अधिकारी पेयजल एवं सफाई व्यवस्था तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को सहायक प्रभारी अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था तथा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय एवं अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को सहायक प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था नामित किया गया है। तथा आदेशित किया गया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का समय से निर्वहन करें।
नियुक्त अधिकारीगण निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों को अल्पावधि में समयबद्ध तरीके से सम्पादित कराने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सहयोग में लगा लेंगे तथा लगाये गये कर्मचारियों की सूची तत्काल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवंटित कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त आदेश/निर्देश एवं मेरे द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप समय से सम्पादित करायेंगे।
उपरोक्त अधिकारीगण अपने-अपने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यकतानुसार अपनी सहायता के लिए नियुक्त करेंगे और ऐसे स्टाफ की सूची प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) को उपलब्ध करायेंगे। प्रत्येक प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी प्रदत्त कार्यों को लगन एवं निष्ठा से सम्पादित करायेगें और अपने-अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी होंगे तथा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एवं मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंगे। वे अपने कार्या की प्रगति की सूचना भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), आजमगढ के माध्यम से मुझे देते रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0, लखनऊ से समय समय पर जारी होने वाले तथा स्थानीय स्तर पर जारी होने वाले आदेश एवं निर्देश का भली-भाँति अध्ययन कर लेंगे तथा प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने प्रभार का कार्य समय से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh