Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत रक्षा दल ने जो किया मानवता का रचा...

आजमगढ़ आज़ 30 मई बेसहारा,मजलूमों, जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाला संगठन भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज मंडलीय अस्पताल में लावारिस हालत में 1 महीने से भर्ती युवक जिसकी एक दुर्घटना में कमर की हड्डी टूट गई है की साफ-सफाई करके नहला धुला कर उसके कपड़े बिस्तर आदि बदलकर उसकी सेवा की ।
      इस सेवा कार्य की अगुवाई के रहे भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि विगत दिनों कलेक्ट्रेट से गिरे बच्चे के ठीक हो जाने पर उसे डिस्चार्ज करवाने के लिए कल हम लोग अस्पताल गए हुए थे, वहां हमें जानकारी मिली की एक युवा लावारिस वार्ड में 1 महीने से भर्ती है वहां पहुंचकर उससे बात किया गया उसने बताया कि उसका नाम रविंद्र है वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है मां-बाप बचपन में मर गए तो उसे आजमगढ़ के एक लोग ले आए जहां वह ग्राम राजेपुर तहसील लालगंज आजमगढ़ में घुरहू पंडित जी के घर रहता था और उनका काम करता था घुरहू पंडित जी की मृत्यु हो गई, उनके लड़के गुड्डू और नन्हे है इं लोगों ने कहा कि कहीं जाकर काम कर लो तो गाजीपुर जिले के पहाड़पुर मोहल्ले में नीरज ढाबा पर काम कर रहा था वहां 1 मई को छत से गिर गया मेरे कमर में चोट लग गई मेरा एक हाथ टूट गया। ढाबा मालिक मुझे गाड़ी में लादकर आजमगढ़ में छोड़ दिए, मैं तब से यहां भर्ती हूं मेरा दोनों पैर सुन्न हो गया है कमर के नीचे मुझे कुछ पता नहीं चलता ,एक हाथ भी खराब हो गया है। हम लोगों ने देखा कि महीने भर से पड़ा युवक सोए सोए लैट्रिन कर रहा है उसकी धुलाई भी नहीं कर पाता उसके पीठ में भी घाव हो गया है तो हम लोगों ने तय किया इसकी साफ सफाई करके इसके कपड़े आदि बदले जाएं तो आज सुबह से ही हम लोग अस्पताल पहुंच कर उसको नहला धुला कर उसका प्राइवेट पार्ट्स आदि साफ कर कपड़े आदि बिस्तर सब बदले और अब उसके बताए पते पर सूचना देने में लगे हैं, प्रशासन से अनुरोध करेंगे ढाबा मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए,ताकि वह इसकी देखभाल दवा इलाज ठीक ढंग से करवाए। आज के कार्य में प्रमुख रूप से डॉ धीर जी ,प्रदीप सिंह, सतीश शाक्य, अनूप श्रीवास्तव ,रवि प्रकाश, हरिकेश विक्रम उपस्थित रहे


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh